नई दिल्ली। सेना दिवस के अवसर पर जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली। नरवणे ने जवानों को यूनिट प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर सेना की पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो ने नई लड़ाकू वर्दी पहनकर परेड में हिस्सा लिया। इसका वीडियो भी पहली बार सामने आया है। यह पहली बार है जब वर्दी का सार्वजनिक रूप से अनावरण किया गया है।
इस नई वर्दी को अगस्त तक भारतीय सेना में शामिल किया जा सकता है। नई आर्मी कॉम्बैट पैटर्न ड्रेस को 15 पैटर्न, आठ डिजाइन और चार फैब्रिक विकल्पों के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के सहयोग से विकसित किया है।
डिजिटल पैटर्न का उपयोग
अधिकारियों ने बताया कि वर्दी से जवानों को आराम के साथ डिजाइन में भी एकरूपता मिलेगी। इसे टास्क की जरूरतों और युद्ध की स्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वर्दी में ऐसा रंग और पैटर्न दिया गया है, जिससे जवानों को छुपे रहने में मदद मिलेगी। नई वर्दी डिजिटल पैटर्न की होगी, जैसे अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है।
मौजूदा यूनिफॉर्म में शर्ट को इन करके पहना जाता है और बेल्ट को बाहर से लगाया जाता है। नई यूनिफॉर्म में बेल्ट अंदर और शर्ट को इन नहीं किया जाएगा। सेना के अधिकारियों के मुताबिक इससे काम आसान हो जाएगा। कपड़ों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो इन्फेंट्री ब्रिगेड, एक आर्टिलरी ब्रिगेड और दिल्ली मिलिट्री पुलिस यूनिट के जवानों को लड़ाकू वर्दी दी गई है। शॉर्टलिस्ट किए गए पैटर्न डिजाइन और फैब्रिक के विभिन्न संयोजन थे। उनके फीडबैक के आधार पर वर्दी के प्रोटोटाइप का चयन किया गया।