तीरंदाज डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर यूपी व बिहार में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बिहार में इन छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं इस बीच बिहार के पटना वाले खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियों के वायरल के होने के बाद खान सर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज होने के बाद पटना वाले खान सर फरार हो गए हैं।
दरअसल वायरल वीडियों में पटना वाले खान सर (Khan Sir) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर आंदोलन की रणनीति समझा रहे हैं। वीडियो के माध्यम से खान सर छात्रों को बता रहे हैं किस प्रकार आरआरबी को झुकाना है। करीब 17 मिनट के इस वीडियो में खान सर बता रहे हैं किस प्रकार आरआरबी को झुकाना है।
पटना वाले खान सर यह समझा रहे हैं कि बार बार ट्विटर पर आरआरबी को घेरना है। रेलमंत्री व पीएमओ को कैसे ट्विट करना है। इसके अलावा इससे बात न बने तो बाद क्या करना है। इन बातों को बताते हुए जो वीडियो वायरल हुआ उसे लेकर अब बवाल शुरू हो गया है। प्रशासन से खान सर के इस वीडियों को छात्रों को आंदोलन के लिए उकसाने वाला मानकर उनपर केस दर्ज किया है। इनके साथ कुछ अन्य ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने वाले संस्थानों पर भी केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद खान सर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
जाने कौन हैं खान सर
बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब पर खासे चर्चित हैं। खान सर यू-ट्यूब के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं जो अपनी पढ़ाई के खास अंदाज के कारण चर्चित हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) काफी लोकप्रिय है। यू-ट्यूब पर इनके लगभग 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं। वे अपने वीडियो के माध्यम से करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को बड़ी ही सरलता से समझाते हैं। उनके पढ़ाने के अंदाज के लाखों दिवाने हैं। यू-ट्यूब पर खान सर के एक एक वीडियों को लाखों लोग देखते हैं। इनके कई वीडियो तो ऐसे भी हैं जिन्हें करोडों लोगों ने देखा है। इनके पिता व भाई भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं। इनका जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ और यह पटना वाले खान सर के नाम से मशहूर हैं।