रायपुर। देश के साथ प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। इस कारण से सार्वजनिक या भीड़ वाली जगहों पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर सहित बड़े शहरों में एक-तिहाई क्षमता के साथ सिनेमाघरों का संचालन किया जा रहा है।
बता दें कि बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर बंदिशों के लिए गाइडलाइन जारी की है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जाने के आदेश दिए गए हैं। इसी के तहत मनोरंजन स्थल सीनेमाघरों में ऐसा इंतजाम किया गया है कि दर्शकों की निश्चित संख्या तक पहुंचते ही बुकिंग बंद हो जाती है, वहीं गाइड लाइन का पालन करने के लिए शो के समय में भी बदलाव किया गया है।
33% टिकट बुक होने के बाद बज जाता है अलार्म
पीवीआर हेड गौरव नोगिया ने बताया कि राज्य सरकार के गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। 33% टिकट बुक होने के बाद अपने आप वेबसाइट में अलार्म बजने लगेगा। इसके बाद किसी अन्य को एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्हें अगले शो के लिए इंतजार करना पड़ेगा। संक्रमण पर रोक लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। इसलिए सिनेमाघरों के समय में बदलाव किया गया है। सिनेमाघर रात 8.30 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे, जिससे आम जनता को घर पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो।
तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित
तीसरी लहर में बच्चों में ही संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका पहले से जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रायपुर में 491 केस हैं, जिनमें 60 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नए मरीजों में अब 12 प्रतिशत से अधिक बच्चे मिल रहे हैं।
कल देशभर में 325 की संक्रमण से मौत हुई है
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 90 हजार 858 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण कारण मौत हो गई है। 7 महीने पहले 10 जून को देश में 91हजार 849 मामले आए थे। यानी 7 माह बाद कोरोना संक्रमण इतना ज्यादा बढ़ा है।
ओमीक्रॉन के केस भी बढ़ रहा
लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार देश में 2.75 लाख से ज्यादा लोग का इलाज चल रहा है। कोरोना के अलावा महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के केस भी बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 797 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
(TNS)