रायपुर। नवा रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को किसानों ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। 26 जनवरी की सुबह नवा रायपुर प्रभावित 27 गांवों के हजारों किसान शामिल हुए। गांव-गांव से सुबह ट्रैक्टर में बड़ी संख्या में किसान नवा रायपुर पहुंचे। ट्रैक्टर रैली में महिलाओं के साथ बालिकाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।
रैली में 27 गांवों के तीन हजार से अधिक किसान शामिल हुए। वे 125 से अधिक ट्रैक्टर में नवा रायपुर पहुंचे थे।किसानों की रैली मंत्रालय, संचालनालय सहित सेक्टर के कई इलाकों से होकर गुजरी। आंदोलनरत किसानों ने रैली की सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी थी। आंदोलनरत किसानों ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के समय राज्य सरकार ने जो वादा किया है, उसे आज तक पूरा नहीं किया। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें कि नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले 27 गांवों के किसान नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं। किसानों के साथ सरकार की कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है।
पिछले दिनों सरकार के मंत्रियों मो. अकबर व शिव डहरिया ने चर्चा के लिए बुलाया था, लेकिन किसान कल्याण समिति ने चर्चा के बिंदुओं की जानकारी लिखित में आने के बाद ही बैठक में शामिल होने की बात कहते हुए मना कर दिया था। बैठक की सूचना कुछ मिनट पहले ही समिति के पदाधिकारियों को देने की बातें भी सामने आई थी। इसके बाद मंत्रियों ने नई तिथि तय करने की बात कही है। किसानों का यह आंदोलन 3 जनवरी से लगातार जारी है।