रायपुर। नई राजधानी प्रभावित किसान संघ के युवाओं ने 16 जनवरी को बाइक रैली निकाल जन जागरूकता अभियान चलाया। यह बाइक रैली नई राजधानी के ग्राम पलौद से शुरू हुई। जो पलौद से सेंध, रीको, चीचा, राखी से आंदोलन स्थान तक पहुंची। इस दौरान युवा किसान साथियों ने लोगों को आंदोलन में समर्थन मांगा और अन्नदाताओं के आंदोलन को लेकर लोगों को जागरूक किया।
युवा किसान साथी राहुल चंद्राकार, राकेश चंद्राकर, नोहर धीवर, योगेश यादव, मोनू निर्मलकर, साकेत चंद्राकर, सूरज, तिलक, थानसिंह, सुरेंद्र, कुणाल चंद्राकर, संजू तिवारी, रिंकू सहित बड़ी संख्या में युवा साथी 150 से अधिक गाड़ियों में बाइक रैली में शामिल हुए। बाइक रैली का शुभारंभ नई राजधानी के ग्राम पलौद से हुआ। सुबह बड़ी संख्या में युवा साथी मौके पर एकत्र हुए। इस दौरान युवा साथियों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपनी मांगों को लेकर युवा साथियों ने अपनी आवाज बुलंद दी। उसके बाद बाइक रैली का शुभारंभ हुआ।
युवाओं की बाइक रैली पलौद से शुरू होते हुए ग्राम सेंध पहुंची। यहां स्थानीय ग्रामीणों को किसानों के आंदोलन की जानकारी देते हुए उन किसानों को जागरूक किया गया। जिसके बाद बाइक रैली ग्राम रीको, चीचा वहां से कयाबांधा राखी, नवागांव, ऊपरवारा से वापस धरना स्थल नवा रायपुर पहुंची। इस दौरान युवा किसान साथियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस बाइक रैली में युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इनका मिल रहा सहयोग
किसान आंदोलन को कई संघों का समर्थन मिल रहा है। छत्तीसगढ़ किसान महासभा, छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संचालक मंडल सदस्य, छत्तीसगढ़ सयुक्त किसान मोर्चा, किसान मजदूर संगठन, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ बचाओं आन्दोलन, छत्तीसगढ़ निवेशक एवं कल्याण संघ, नवा रायपुर सरपंच संघ, नवा रायपुर आटो यूनियन संघ, नवा रायपुर गार्डन माली संघ, नवा रायपुर महानदी, इन्द्रावती भवन ( सर्वकामगार कल्याण संघ) सफाई कर्मचारी मजदूर एवं टेक्नीशियन संघ, नवा रायपुर मितानिन संघ, मजदूर संगठन ( पुरखौती मुक्तांगन, उपरवारा) संगठनों द्वारा सर्मथन व सहयोग मिल रहा है।
दिनभर चलता है लंगर
आंदोलनरत किसानों के लिए धरना स्थल पर खाना बन रहा है। सुबह से शुरू हुई भोजन व्यवस्था देर रात तक चलती रहती है। जहां हर रोज सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जाता है। किसानों और विभिन्न संगठनों के सहयोग से यह भोजनालय संचालित हो रहा है।