नारायणपुर। जिले में रविवार देर सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। सुरक्षाबलों ने उसका शव बरामद कर लिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों को मौके से भरमार हथियार व बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। बताया जा रहा है क्षेत्र में और भी नक्सलियों के होने की सूचना है इसे देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा आसपास सर्चिंग की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के थाना भरण्डा से 6 किमी दक्षिण दिशा में पुल के पास पुलिस, डीआरजी व बीएसएफ नारायणपुर और माओवादियों के बीच हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ बीएसएफ व डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। आधीरात के बाद 1:30 से 2 बजे के बीच पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की।
करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवान नक्सलियों पर भारी पड़े। नक्सली मौका देख वहां से भाग निकले। इसके बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया। मृत नक्सली की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मौके से एक भरमार हथियार के साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। जवानों के लौटने के बाद ही ज्यादा जानकारी मिलने की बात कही जा रही है।
6 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़
सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच 6 दिन पहले भी मुठभेड़ हुई थी। छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर तथा सुकुमा, बस्तर व दंतेवाड़ा बॉर्डर पर अलग अलग मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। छत्तीसगढ़ तेलंगाना बार्डर पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स व बीजापुर के सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन चलाया गया। वहीं सुकुमा, बस्तर व दंतेबाड़ा बॉर्डर पर पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला था। छत्तीसगढ़ तेलंगाना बार्डर पर पर एक महिला सहित 4 नक्सली मारे गए। वहीं सुकुमा, बस्तर व दंतेबाड़ा बॉर्डर पर मारजुम थाना क्षेत्र में एक महिला नक्सली मारी गई थी।