भिलाई। संत रविदास नगर में गुरुवार को कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों को लेकर भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा व छोटेलाल चौधरी द्वारा छावनी थाने में की गई शिकायत तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में शुक्रवार को संत रविदास नगर वार्ड के पार्षद व एमआईसी सदस्य मन्नान गफ्फार खान व इंजीनियर सलमान ने छावनी थाने में पार्षद पीयूष मिश्रा व छोटेलाल चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मन्नान व सलमान ने कहा है कि रैली व नारेबाजी की बात बिलकुल गलत है। इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में शुक्रवार को निगम के एमआईसी सदस्य मन्नान व इंजीनियर सलमान ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी बात रखी। पत्रकारवार्ता के दौरान इंजीनियर सलमान ने कहा कि ऐसी कोई भी रैली निकली नहीं है और न ही वे किसी रैली में शामिल हुए। भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा व छोटे लाल चौधरी धार्मिक हिंसा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर ऐसी कोई रैली निकलने व इसमें शामिल होने का सबूत मिलता है तो वे अपनी राजनीति छोड़ देंगे।
वहीं इंजीनियर सलमान ने यह भी कहा कि यदि पार्षद पीयूष मिश्रा व छोटे लाल चौधरी का दावा गलत निकलता है तो क्या वह अपनी राजनीति छोड़ने का दम रखते हैं। इंजीनियर सलमान ने कहा है कि इस प्रकार का घटिया राजनीति नहीं की जानी चाहिए। हम युवा हैं और पहली बार पार्षद बने हैं और इस प्रकार की झूठी शिकायतों का बुरा प्रभाव पड़ता है।
वहीं इस मामले में एमआईसी सदस्य मन्नान गफ्फार खान ने कहा कि रैली या जुलूस जैसा कुछ भी नहीं निकाला गया। मछली मार्केट व सर्कुलर मार्केट के व्यापारियों ने स्वागत के लिए आमंत्रित किया था। नगर निगम भिलाई में युवा एमआईसी सदस्य होने के नाते व्यापारियों ने मार्केट में बुलाकर स्वागत सत्कार किया। यहां न तो कोई रैली निकली है और ना ही किसी प्रकार के नारे लगे हैं। भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा व छोटेलाल चौधरी ने झूठा दावा करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मन्नान ने सवाल उठाया कि क्या उनके पास ऐसी रेली निकाले जाने या उस रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने जैसा कोई सुबूत है। मन्नान ने कहा कि भाजपा पार्षद केवल घटिया राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। हमारी पुलिस प्रशासन से यही निवेदन है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।