रायपुर। भिलाई निगम में महापौर व सभापति का निर्वाचन पूरा होने के बाद नवनिर्वाचित महापौर नीरज पाल व सभापति गिरवर बंटी साहू के साथ सभी कांग्रेस पार्षदों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस मौके पर सीएम बघेल ने सभी पार्षदों को चुनाव में जीत की बधाई दी। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक चक्रधर सिंह सिदार, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अंत्यवसायी विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी सहित निगम के पार्षद मौजूद थे।
इस मौके पर जहां निगम के सभी पार्षद मौजूद रहे वहीं सेक्टर -10 वार्ड 65 की पार्षद सुभद्रा सिंह नदारद रहीं। बता दें वार्ड 65 की पार्षद सुभद्रा सिंह ने आज महापौर निर्वाचन को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने अनारक्षित सीट पर सामान्य वर्ग का महापौर नहीं बनाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर सामान्य वर्ग की अनदेखी का आरोप भी लगाया। उन्होंने महापौर के निर्वाचन के लिए नामांकन भी भर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापस भी ले लिया। मतदान में भी उन्होंने भाग लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट भी किया। आज के पूरे घटनाक्रम में पार्षद सुभद्रा सिंह की चर्चा होती रही।
खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद भी मिले सीएम बघेल से
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान एवं पार्षदगणों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को नगर पालिका परिषद चुनाव में जीत के लिए बधाई दी।