तीरंदाज डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है। जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए मंगलवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 करोड़ के पार हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को देखे तो देश में अब तक 3 करोड 97 हजार 96 हजार 125 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 2 लाख 52 हजार 774 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं मंगलवार को उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। वहीं देश में इस बीच 2 लाख 66 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। देश में अब तक 3 करोड़ 70 लाख 60,000 817 रिकवर हो चुके हैं।
मौतों ने बढ़ा स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता
देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के बीच इससे हो रही मौतों ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में 607 लोगों की मौतें हो गई है। देश में अब तक 4 लाख 90 हजार 455 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों व स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की कम संख्या के कारण देश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 22 लाख के पार हो गया है।
इन राज्यों में मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा
कोरोना संक्रमण के कारण मौतों के मामले में महाराष्ट्र, केरल सहित इन राज्यों ने चिंता बढ़ाई है। बीते एक सप्ताह के दौरान देश में कुल 2672 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में एक सप्ताह में सबसे अधिक 307 मौतें दर्ज की गईं। इसके बाद केरल में 279, दिल्ली में 257, बंगाल में 250, तमिलनाडु में 229 और पंजाब में 195 लोगों की मौतें हुई हैं।
इधर बढ़ते संक्रमण व मौतों के आंकड़ों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को लेकर द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मंगलवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।