तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। रायपुर दुर्ग जिलों में संक्रमण का दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण 28 फ़ीसदी के आसपास पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 5 फ़ीसदी से ज्यादा संक्रमण होने पर उस क्षेत्र को खतरनाक श्रेणी में रखा है, जबकि दुर्ग जिले का संक्रमण डब्ल्यूएचओ के निर्धारित मानक से 5 गुना ज्यादा है। वहीं प्रदेश का औसत संक्रमण 9 फीसदी से भी ज्यादा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर में 55 हजार 946 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 5 हजार 151 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 9.21% रही। छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 32 हजार 584 लोग कोरोना संक्रमित हैं। वहीं मंगलवार को 483 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 75 तक पहुंच गई है। प्रदेश में आज संक्रमण के कारण 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 623 तक पहुंच गया है। लगातार बढ़ते संक्रमण के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। वर्तमान में कुल सक्रिय मरीज 23 हजार 886 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर में मिले। रायपुर में कुल 1454 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं दुर्ग जिले में 922 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रायगढ़ से 596, बिलासपुर से 396, कोरबा से 443, जांजगीर चांपा से 255, राजनांदगांव से 138, सरगुजा से 130, जसपुर से 99, कांकेर से 78, बस्तर से 53, बलरामपुर से 57, कोरिया से 57, बलौदा बाजार से 86 व मुंगेली से 35 मामले सामने आए। इसी प्रकार बीजापुर से 31, सुकमा से 23, नारायणपुर से 16, कोंडागांव से 13, सूरजपुर से 38, बालोद से 22, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 17, महासमुंद से 17, धमतरी से 40, गरियाबंद से 22 व गौरेला पेंड्रा मरवाही से 14 संक्रमितों की पहचान हुई है।