तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को शासन ने नया आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रालय एवं समस्त विभाग अध्यक्ष कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी अब घर से कार्य का संचालन करेंगे। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा मंत्रालय एवं समस्त विभाग अध्यक्ष कार्यालयों में कार्य संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 से संबंधित असुविधा होने पर सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास से वर्क फ्रॉम होम कार्य कर सकेंगे। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं है वह भी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। साथ ही ऐसे अधिकारी जिन्हें कोविड-19 से संबंधित ऐसी कोई असुविधा हो जिससे वे कार्यालय आने में असमर्थ हों वह भी घर से काम कर सकेंगे। वर्क फ्रॉम होम के तहत समय सीमा के भीतर कार्य हो इसका भी ध्यान रखा जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अपने मोबाइल फोन के माध्यम से हमेशा संबंधित विभागीय अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मंत्रालय व संचालनालय में कार्य के लिए बुलाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रचार तेजी से फैल रहा है। जिसके वजह से शासन द्वारा समय-समय पर नियमों में बदलाव किया जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में 4120 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए। इस दौरान राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 1185 केस सामने आए। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर चांपा, जसपुर, रायगए जिले भी प्रभावित हो रहे हैं। इस दौरान देखा गया है कि सरकारी कर्मचारी व हेल्थ वर्कर से बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं इसे देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्क फ्रॉम होम का निर्देश जारी किया है।