तीरंदाज, रायपुर। कोरोना को लेकर प्रदेश में लिए जा रहे हैं सारे एहतियातन कदम फेल होते जा रहे हैं। रोज नए मामलों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार को प्रदेश में 1624 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, कोरबा जैसे जिलों में संक्रमण बड़े स्तर पर खेल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में 35हजार 393 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान 1624 लोगों में कोरोना का क्रमांक पाया गया। औसत पॉजिटिविटी रेट 4.32% रही।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 10 लाख 12128 तक पहुंच गई है। वहीं इस बी। कोरोना से प्रदेश में आज एक मौत भी हुई है, इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 13 हजार 605 तक पहुंच गई है। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल प्रदेश में 4562 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
सर्वाधिक मामलों की बात करें तो बुधवार को राजधानी रायपुर में 491 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। रायपुर के बाद बिलासपुर में 250 नए केस, दुर्ग में 196 नए केस, रायगढ़ में 157 नए केस, कोरबा में 99 नए केस, जांजगीर-चांपा में 63, नए केस सरगुजा में 52 नए केस, राजनांदगांव में 36 नए केस, कोरिया में 74, सूरजपुर में 33, बलरामपुर में 23 व जसपुर में 69 नए के सामने आए हैं। इसके अलावा कबीरधाम में 17, बलोदा बाजार में 12 और मुंगेली में 8 केस दर्ज किए गए। बुधवार को प्रदेश से केवल 2 जिलों कोंडागांव व नारायणपुर में एक भी केस सामने नहीं आया। इसके अलावा सभी जिलों में कोरोना के मामले दर्ज किए गए। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी रायपुर में सर्वाधिक सक्रिय मामले है। रायपुर में 1335 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। दूसरे नंबर पर बिलासपुर जिला है जहां 764 सक्रिय मरीज है। इसके अलावा रायगढ़ में 637, कोरबा में 306, दुर्ग में 428, जांजगीर-चांपा में 182, राजनांदगांव में 112 कोरिया में 110 जसपुर में 151 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
दुर्ग में कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक
दुर्ग जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते कलेक्टर ने आपात बैठक बुलाई है। भिलाई में निर्वाचन कार्य में कलेक्टर के होने के कारण अपर कलेक्टर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, एनजीओ के प्रतिनिधि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्टर्स के प्रतिनिधि मीडिया, शैक्षणिक जगत के लोग, ओद्योगिक, किसान मजदूर संगठन एवं सभी वर्गों के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगी। बैठक में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी तथा सभी से इस संबंध में फीडबैक भी लिया जाएगा।