भिलाई। दुर्ग जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। गुरुवार को जिले में 293 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने । इस दौरान जिले में पॉजिटिविटी रेट में भी जबरदस्त बढ़ोतरी आई है। लगातार बढ़ रहे केसेस के कारण कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। वहीं बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर द्वारा लगातार इस पर नगद नजर रखी जा रही है और दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जिले में कुल 3467 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 293 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राहत यह रही कि जिले में कोरोना से एक भी जान नहीं गई। वही दूसरी ओर एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में उछाल आया है। एक दिन पहले जिले में 419 सक्रिय मरीज थे जो आज बढ़कर 712 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 97 हजार 811 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 95284 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण अब तक 1806 लोगों की जान चली गई है। वहीं लगातार बढ़ते मामलों ने फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
एक दिन पहले मिले थे 196 केस
दुर्ग जिले में बुधवार को पूर्ण संक्रमण के 196 मामले दर्ज किए गए थे पिछले 6 दिनों की बात करें तो जिले में 685 नए मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण के लिहाज से ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा शहरी क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। आज मिले कुल मामलों में अकेले भिलाई से 172 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें टाउनशिप व वैशाली नगर दोनों ही क्षेत्र शामिल हैं। इधर लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भोले ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है वही पूर्व की भांति कई पाबंदियां भी लागू कर दी हैं।
सावधानी बेहद जरूर है
सीएचएमओ दुर्ग गंभीर सिंह ठाकुर का कहना है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लगातार नजर रखे हुए हैं। जरूरत पड़ी तो कड़े निर्णय भी लिए जाएंगे। कल इसे लेकर कलेक्टर कार्यालय में बैठक है जिसमें बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी।