रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर बीते 24 घंटे काफी राहत वाले रहे। इस दौरान प्रदेश में 4 हजार से भी कम मामले सामने आए। खासबात यह रही कि इस दौरान संक्रमण दर में भारी कमी आई है। बीते 24 घंटों की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.24 प्रतिशत रही। इस दौरान प्रदेश भर में 47 हजार 540 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 3919 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात तेजी से काबू में आ रहे हैं। टीकाकरण की रफ्तार ठीक होने के कारण तीसरी लहर में दूसरी लहर के जितनी तबाही देखने को नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में नए संक्रमितों की पहचान के बाद अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 लाख 17 हजार 14 हो गई हैं। वहीं इस बीच प्रदेश में 5 हजार 75 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 10 लाख 77 हजार 82 तक पहुंच गई है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 11 1 मरीजों की मौज हुई। इनमें से 6 मरीज ऐसे थे जिन्हें दूसरी गंभीर बीमारी थी। वहीं पांच मरीज केवल कोराना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैठे। प्रदेश में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीज तेजी से घट रहे हैं। ताजा स्थित के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 26 हजार 123 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिलों में भी सुधरी स्थिति
यही नहीं अब जिलों में स्थिति सुधरती दिख रही है। रायपुर व दुर्ग में जहां सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे थे वहां भी कमी आई है। बीते 24 घंटों में रायपुर से 854, दुर्ग से 421, बिलासपुर से 223, जांजगीर चांपा से 152, बलौदा बाजार व रायगढ़ से 136-136, कोरबा से 130, बस्तर से 321, कोंडागांव से 182, कांकेर से 264 व धमतरी से 108 मामले सामने आए। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 16 जिलों में नए मामले 1 से 100 के अंदर ही रहे। नारायणपुर से 07, सुकमा से 22, दंतेवाड़ा से 24, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 25, जशपुर से 27, मुंगेली से 33, गरियाबंद से 34, बलरामपुर से 44, सूरजपुर से 54, सरगुजा से 57, बालोद से 65, कोरिया से 67, कबीरधाम से 69, बीजापुर से 76, महासमुंद से 77, बेमेतरा से 97 कोरोना संक्रमित पाए गए।
देश में सामने आए 2 लाख 35 हजार से ज्यादा मामले
इधर देश में कोरोना के नए मामलों में स्थिरता दिखी लेकिन मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार को जारीआंकड़ो के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 35 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में फिलहाल सक्रिय मामले 20 लाख 4 हजार 333 बचे हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आज 3.35 लाख के ऊपर रही। देश की दैनिक संक्रमण दर घटकर 13.39 फीसदी तक पहुंच गई है।