बीजापुर। जिले से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है। यहां एक तीन लाख का इनामी नक्सली ने आत्मसर्मण किया है। जानकारी के अनुसार टेकुलगुड़म एनकाउंटर का मुख्य आरोपी पांडुराम सवलम ने एसपी कमललोचन कश्यप और एएसपी पंकज शुक्ला के सामने सरेंडर किया है। सरेंडर नक्सली के अनुार माओवादी संगठन की विचारधारा से मोहभंग होने के बाद आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया पाण्डु राम सवलम 2009 में सिलगेर आरपीसी के सीएनएम कमांडर लालू कोरसा द्वारा सिलगेर सीएनएम (चेतना नाट्य मंच) सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था। 2011 में सिलगेर पंचायत में मिलिशिया प्लाटून सदस्य बना। 2013 में प्लाटून नंबर 10 में पीएलजीए. सदस्य के रूप में शामिल किया गया। 2015 में प्लाटून तेलंगाना स्टेट भेजा गया, जहां डीवीसीएम दामोदर के दलम में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल हुआ। 2016 में डीवीसीएम दामोदर द्वारा वाजेड़ू एलओएस डिप्टी कमांडर के पद पर जिम्मेदारी दी गई ।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले में 22 जनवरी 2021 को भी एक इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के अनुसार जिले में तीन नक्सली मिलिशिया कमांडर आयता कोहरामी (29 वर्ष), मिलिशिया सदस्य उईका सोमडू (23 वर्ष) और मिलिशिया सदस्य करटम महेन्द्र (22 वर्ष) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिलिशिया कमांडर आयता कोहरामी के सर पर एक लाख रुपए का इनाम है।
(TNS)