जशपुर। जिला मुख्यालय से लगे आगडीह के ढाबे में मार-पीट और लूट की घटना हुई है। जहां बीती रात एक ढाबा में दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने जमकर उत्पात मचाया है। युवाओं ने ढाबे में रखा सारा सामान को तोड़-फोड़ करने के बाद बदमाशों ने गल्ले में रखे रुपए को लेकर भाग गए।
पुलिस ने मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। ढाबा संचालक के छोटे भाई नन्दन सिंह ने बताया कि उनके ढाबे में 3 लोग दोपहर तकरीबन 2 बजे खाना खाने आए थे। संचालक ने बताया कि युवकों ने खाने के क्रम में शराब पीना शुरू कर दिया।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार युवकों को शराब पीते-पीते शाम के जब 8 बज गए तब ढाबा संचालक के भाई ने उन्हें शराब पीने से मना किया। इस दौरान तक वह जगह व्यस्त रही। दूसरे ग्राहक उनके जाने का इंतजार करते रहे। ऐसे में युवकों को जगह खाली करने को कहा गया। इतना सुनते ही शराब पीते बैठे तीनों युवक भड़क गए और नन्दन सिंह को होटल का स्टाफ समझकर गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे।
थोड़ी देर तक यह सब बवाल चलता रहा, उसके वाद आरोपी ढाबा से तो वापस चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्ही तीन लोगों के साथ 20-25 लोग फिर से ढाबे में आ धमके। आते ही उन्होंने ढाबे में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। कुर्सी, टेबल, टीवी, बर्तन सहित एक-एक समान को तोड़कर रख दिया। घटना के दौरान लोगों की भीड़ लग गई।
शिकायत में ढाबा संचालक का कहना है कि गल्ले में लगभग 70 हजार रुपए रखा था उसे भी बवाल करने वाले लूट कर ले गए। वहीं आरोपा लगाया कि ढाबा संचालक गोपाल सिंह, सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई।
घटना पर एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताता कि लूटपाट की घटना नहीं हुई है।मारपीट की घटना हुई है। 3 लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। जांच की जा रही है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
(TNS)