रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी आखिरकार ओमिक्रॉन की दस्तक हो गई है बिलासपुर जिले में एक 52 वर्षीय व्यक्ति भूमि ग्राम पॉजिटिव पाया गया है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भी उन राज्यों में शामिल हो गया जहां होमग्रोन के मरीज मिले हैं अब तक प्रदेश में केवल कुरूना संक्रमित हो की पहचान हो रही थी लेकिन अब उम्मीद लोन के मरीज मिलने से प्रदेश का स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिलासपुर जिले में ओमिक्रॉन का मरीज मिला है। संयुक्त अरब अमीरात से लौटा इस शख्स में कोविड के लक्षण पाए गए। पहले इनका कोविड टेस्ट किया गया। कोविड पॉजिटिव आने के बाद उक्त शख्स की जिनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया। भुवनेश्वर के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज में इनके सैंपल की जांच हुई। जांच रिपोर्ट बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची है। रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर के उक्त शख्स में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (B.1.1529) की पुष्टि हुई है।
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी उछाल आई है। एक ओर जहां पूरे देश में को ओमिक्रॉन के केस मिल रहे थे वहीं छत्तीसगढ़ अब तक इससे बचा हुआ था। बुधवार को यहां भी ओमिक्रॉन की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग संयुक्त अरब अमीरात से आए उस शख्स के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रहा है। वहीं विभाग ने अपील की है कि जो भी उक्त व्यक्ति के संपर्क में आया हो वे स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें और अपनी जांच करा लें।
TNS