रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार पाकिस्तान की एक संस्था को छत्तीसगढ़ में जमीन देने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली और अखबार में छपे एक इस्तीहार को दिखाते हुए बताया कि सरकार किस तरह पाकिस्तान के संस्था को जमीन देने की तैयारी कर रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार पाकिस्तान के एक संस्था दावत ए इस्लामी को सामुदायिक भवन बनाने के नाम पर 10 हेक्टेयर जमीन देने की तैयारी कर रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि इस संस्था की स्थापना 80 के दशक में पाकिस्तान में हुई। इस संस्था को रायपुर में जमीन देने की तैयारी की जा रही है। पूर्व मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया है कि जिस संस्था को जमीन देने की तैयारी हो रही है उसके विदेशी फंडिंग व आतंकवादी गतिविधियों में संलीप्तता है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि उक्त संस्था द्वारा धर्मांतरण किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। जिस संस्था को इतनी बड़ी जमीन दी जा रही है आखिर उसका हेड क्वार्टर कहां है और इन्हें जमीन देने की क्या जरूरत पड़ी है यह सरकार को बताना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बृजमोहन अग्रवाल ने कालीचरण महाराज के रिहाई की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया जाना महात्मा गांधी के सिद्धांतों के खिलाफ है। हम कालीचरण महाराज को रिहा कराने का प्रयास कर रहे हैं।