इंदौर। मकर संक्रांति के साथ ही खरमास की समाप्ति के बाद विवाहों और मांगलिक कार्यों के मुहूर्त शुरू हो गए हैं। शनिवार से शुभ मुहूर्त होने से बड़ी संख्या में अब शादियां शुरू हो जाएंगी। इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास ने बताया कि फरवरी तक खूब शादियां होंगी।
विवाह के लिए जरूरी माने जाने वाले गुरु और शुक्र के अस्त रहने के कारण मार्च में विवाह नहीं होंगे। बताते चलें कि लड़कियों की शादी के लिए शुक्र और लड़कों के लिए गुरु ग्रह का विचार किया जाता है। मार्च में इन दोनों ही ग्रहों के अस्त होने के कारण वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। विवाह के लिए सबसे ज्यादा मुहुर्त अप्रैल और मई में हैं।
अप्रैल, मई, जून, जुलाई में भी विवाहों के मुहूर्त हैं। मकर संक्रांति के बाद से विवाह व मांगलिक कार्यों के मुहूर्त शुरू हो चुके हैं। विवाह के साथ ही मूर्ति प्रतिष्ठा, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार सहित कई मांगलिक कार्य अब आगे भी अबाध रूप से हो सकेंगे।
विवाह के शुभ मुहूर्त इन महीनों में इन तारीखों पर
जनवरी- 22, 23, 25, 29
फरवरी- 5, 6, 9, 10, 18, 19
मार्च : कोई मुहूर्त नहीं है।
अप्रैल : 14, 15, 19, 20, 21, 22, 23
मई : 2, 3, 9, 10, 12, 18, 20, 26, 31
जून : 1, 6, 8, 11, 14, 21
जुलाई : 3, 8, 9
अन्य शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की जानकारी आप अपने घर के आस-पास के किसी जानकार ज्योतिषी से पूछ सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।