रायपुर। नवा रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन के तहत किसान मंच के माध्यम से महिला दीदीयों का चार समूह छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आरंग विधायक डा शिवकुमार डहरिया, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू और नवा रायपुर के बड़े-बड़े बिल्डिंग में जाकर छेराछेरा मांगते हुए अपने लिए न्याय मांगेगा।
बतादें कि किसान मंच ने इसके लिए महिलाओं का चार समूह बनाया है। पहला समूह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजधानी स्थित निवास जाकर छेरछेरा मांगेंगा। दूसरा समूह क्षेत्रीय विधायक आरंग के निवास जाकर और तीसरा समूह क्षेत्रीय विधायक अभनपुर के निवास जाकर छेरछेरा मांगेंगा। वहीं चौथा समूह नवा रायपुर के बड़े बड़े बिल्डिंग में जाकर छेरछेरा मांगेंगा। दोपहर 3 बजे सभी समूह किसान मंच में आयेंगे उसके बाद ” किसान भवन ” का शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रतिदिन बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जा रही है।
किसान आंदोलन का 14वां दिन भारत माता की पूजा-अर्चना कर राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। किसान मंच समिति के कामताप्रसाद रात्रे ने कहा कि हमें आगे भी गतिविधि, नीति एवं अधिकार प्राप्ति तक शांति पूर्वक गांधीजी विचार धारा के साथ बैठे रहना है । क्योंकि शासन प्रशासन लेयर 1 के विभिन्न गावों में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक अधिकारी, पांच पटवारी के द्वारा सर्वे करने टीम भेज रहे है । आंदोलन समिति के अध्यक्ष रूपन लाल चन्द्राकर ने कहा कि आज सर्वे की जरुरत क्यों पड़ रही हैं। पुनर्वास एवं पुर्नव्यवस्थापन के तहत संपूर्ण बसाहट का पट्टा तथा वयस्क नौजवान को 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड का पट्टा दिया जाना चाहिए था । शासन-प्रशासन पूर्व सरकार की भांति साजिश व षडयंत्र कर रही हैं इस झांसे में नहीं आना हैं ।
आंदोलन में यह हुए शामिल
आंदोलन के 14वें दिन दादा ठाकुर रामगुलाम, छत्तीसगढ़ी समाज से सुबोध देव, प्रदेश कोषाध्यक्ष भीम रेजीमेंट संजय गिलहरे, गजेन्द्र कोशले दिल्ली किसान आन्दोलन के साथी, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, शकुन्तला मांडले सतनामी समाज़ जिला अध्यक्ष, भीम रेजीमेंट के छग प्रभारी दिनेश चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ी महिला समाज से मालती परगनिहा, योगेश्वरी साहू, तिलक साहू पलौद, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ, विलप साहू जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव, महेन्द्र कुमार साहू महासचिव दुर्ग संभाग ओबीसी महासभा, रामदुलारी बघेल अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ, हीरामन साहू, धीरेन्द्र निर्मलकर धोबी समाज अध्यक्ष राजनांदगांव, सांत्वना ठाकुर, दिनेश बंजारे छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज़ युवा प्रकोष्ठ, रेखराम बघेल ( महासमुंद जिला अध्यक्ष), मनीष रात्रे प्रदेश मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज़ युवा प्रकोष्ठ तथा विभिन्न समाजिक व किसान संगठनों द्वारा समर्थन व सहयोग पूरे छत्तीसगढियां समाज से मिल रहा है ।