रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही हुई। अलग-अलग मामलों में पुलिस ने बड़ी संख्या में जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने दो लाख से ज्यादा नकदी, 25 मोटरसाइकिल व दर्जनों मोबाइल जब्त किए। रायपुर क्षेत्र के एक मामले में तो भारतीय जनता पार्टी का नेता भी जुआ खेलते पकड़ाया। पुलिस ने इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के दुबे कॉलोनी क्षेत्र में बड़े स्तर पर जुआ खेलने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से 10 युवकों को पकड़ा गया। वहीं कुछ युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष नवीन वर्मा भी शामिल है। भाजपा नेता यहां अपने साथियों के साथ जुए का फड़ लगाने पहुंचा था। पुलिस ने 1 लाख 5 हजार नगद बरामद किया। पकड़े गए जुआरियों में भारत नगर निवासी शेखर निषाद, राजा तालाब निवासी अकबर खान, प्रगति नगर निवासी अब्राहम खान, संतोषी नगर निवासी चिंटू निषाद, लोधी पारा निवासी विवेक पाल, पंढरी निवासी हेमंत वर्मा, लोधी पारा निवासी ऋषभ कुमार, सलमान अहमद व नूतन निषाद शामिल है
एक अन्य मामले में राजधानी रायपुर के आउटर क्षेत्र सिवनी खार में जुए का फंड लगाए रायपुर और दुर्ग के 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस व साइबर सेल की टीम ने मौके 1लाख 9000 नगद, 25 दुपहिया वाहन व 12 मोबाइल फोन जब्त किए। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यहां पकड़े गए जुआरियों में टिकरापारा निवासी बलराम साहू, मुजगहन निवासी अमन नारंग, प्रहलाद बघेल, टिकरापारा निवासी जुगल प्रसाद, राहुल जोशी, सिवनी मुजगहन निवासी टिकेश यादव, इंद्र कुमार, बोरिया खुर्द निवासी कमलेश साहू, राखी निवासी लकी साहू व पाटन निवासी नागेश्वर वर्मा को गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई मुजगहन थाना व साइबर सेल द्वारा की गई।