रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी का दौर लगातार जारी है। सोमवार को प्रदेश में कुल 4574 नए मामले सामने आए। वही स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़े राहत देने वाले रहे। सोमवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज प्रदेश में कुल 5396 मरीज स्वस्थ हुए। सोमवार को प्रदेश में 10 मरीजों की कोराना के कारण मौत हुई है। आज प्रदेश भर में हुए 38 हजार 064 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश भर में 4574 नए मामले सामने आए वही 5396 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कई दिनों बाद प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। प्रदेश में अब तक 10 लाख 64 हजार 290 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। वहीं अब तक 10 लाख 18 हजार 666 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 13 हजार 664 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या थोड़ी सी घटी है। सोमवार रात 9:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 31 हजार 960 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
दुर्ग जिले में दोगुनी से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ विभाग के अनुसार सोमवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर सभी प्रमुख जिलों में अधिक रही। दुर्ग जिले में आज कुल संक्रमितों से दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। यहां आज 759 नए केस सामने आए वही 1845 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी प्रकार रायपुर में 1208 नए संक्रमित मिले और 1406 मरीज स्वस्थ हुए। कोरबा में 385 नए केस सामने आए और 413 मरीज स्वस्थ हुए। बिलासपुर में 244 के सामने आए 477 मरीज स्वस्थ हुए। रायगढ़ में 354 नए केस मिले और 433 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश के इन जिलों में 5 से 50 के बीच नए केस
सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों में 5 से 50 के बीच कोरोना संक्रमित पाए गए। बलरामपुर से 50, सुकमा से 45, बस्तर से 35, बेमेतरा से 31, दंतेवाड़ा से 27, महासमुन्द से 26, मुंगेली से 21, बीजापुर से 11 नारायणपुर से 8 एवं गरियाबंद से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं आज बलरामपुर, दंतेवाडा, बस्तर, मुंगेली, कबीरधाम एवं बीजापुर में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही ।