तीरंदाज डेस्क। राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के समापन पर महाराष्ट्र के अकोला से आए कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अनर्गल भाषण दिया था। यह मामला तूल पकड़ने के बाद कालीचरण महाराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रायपुर में कांग्रेस नेताओं द्वारा दो थानों में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। नगर निगम रायपुर में सभापति प्रमोद दुबे व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं अब कालीचरण महाराज के खिलाफ महाराष्ट्र में भी मामला दर्ज हो गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे सिटी पुलिस थाने में समस्त हिंदू अगाड़ी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी वाह भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कालीचरण महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुणे सिटी में कालीचरण महाराज के साथ मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अनर्गल टिप्पणी की थी। कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि मैं उन्हें राष्ट्रपिता नहीं मानता मैं उनसे नफरत करता हूं उनका तिरस्कार करता हूं। वही कालीचरण महाराज ने नाथूराम गोडसे की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने अच्छा किया जो महात्मा गांधी को मार दिया। मैं ऐसे पुरुष को नमन करता हूं उन को साष्टांग प्रणाम करता हूं।