भिलाई। प्रदेश के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज ( Chandulal Chandrakar Medical College) के कर्मचारी विरोध पर उतर आए हैं। अपनी मांग को लेकर मैनेजमेंट कोटा के कर्मचारियों ने सिरसा गेट भिलाई तीन से पालिका बाजार चरौदा सर्विस लेन तक मशाल जुलूस (Rorch procession) निकाला। इसके बाद उन्होंने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नाम का ज्ञापन भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल (TI Vinay Singh Baghel) को सौंपा।
विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए यह मशाल रैली निकाली गई है। हम सभी चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कचान्दुर दुर्ग में लंबे समय से कार्यरत हैं। राज्य सरकार द्वारा इसका अधिग्रहण किया गया है, लेकिन चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में कोई विचार नहीं किया गया। उनके संविलियन संबंधी कोई आदेश भी जारी नहीं किया गया है। मशाल निकालकर उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि मेडिकल कॉलेज के पूर्व कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, इसलिए उनके भविष्य के बारे विचार किया जाए।
अब तो नौकरी भी नहीं मिलेगी
कर्मचारियों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के पूर्व कर्मचारियों में अधिकतर सरकारी नौकरी की पात्र आयु सीमा को पार कर चुके हैं। साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के योग्य भी नहीं रह गए हैं। यदि उनका संविलियन नहीं किया गया तो उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो जाएगी।
(TNS)




































