नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने की वजह से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की तरफ हुआ है। ऐसे में चीन की कार मेकर कंपनी वूलिंग होंगगुआंग (Wuling Hongguang) एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। आधुनिकतम फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) आपको ऑल्टो से भी सस्ती मिलेगी।
पिछले साल 2020 में होंगगुआंग ने मिनी इलेक्ट्रिक कार (Mini Electric Car) की 119,255 यूनिट्स की ब्रिकी की थी। चीन की कार मेकर कंपनी वूलिंग होंगगुआंगएक नई इलेक्ट्रिक कार ला रही है, जिसका नाम नैनो ईवी होगा।
2.30 लाख रुपए हो सकती है कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक नैनो ईवी की कीमत करीब 2.30 लाख रुपए हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार होने के अलावा दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी हो सकती है। वहीं मारुति सुजुकी ऑल्टो करकी कीमत इससे ज्यादा है।
एक बार चार्ज करने पर 305 किमी चलेगी
नैनो ईवी कार की टॉप स्पीड 100 kmph होगी। इममें IP67-सर्टिफाइड 28 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने पर ये कार 305 किमी का सफर तय कर सकती है। कंपनी के मुताबिक, इसे रेग्युलर 220-वोल्ट सॉकेट के जरिए फुल चार्ज करने में 13.5 घंटे का समय लगता है। वहीं 6.6 kW AC चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 4.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। नैनो ईवी में रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, AC, कीलेस एंट्री सिस्टम, LED हेडलाइट्स और 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन भी दी गई है।