तीरंदाज डेस्क, भिलाई। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामले बढ़ें हैं। एक दिन पहले जहां प्रदेश का औसत पॉजिटिविटी रेट 0.07 फीसदी था वहीं एक दिन बाद यह सीधे 0.16 पहुंच गया है। यानि एक दिन मं दोगुने से भी ज्यादा संक्रमण दर बढ़ गया है। इस बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34 रही। वहीं 34 लोग स्वस्थ भी हुए इसकी वजह से सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई।
बता दें देशभर में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ में भी ओमिक्रॉन के खतरा बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में जिन लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है उनके साथ रायपुर के भी चार लोगों ने सफर किया था। हालांकि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें ट्रेस कर जांच की है। चारो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। फिलहाल उक्त चारों को होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में बीते तीन सप्ताह में 2 हजार से अधिक लोग विदेशों से आ चुके हैं। इनमें से अधिकतर लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर लिया है वहीं अभी भी कई ऐसे हैं जिन्हें ट्रेस किया जाना बाकि है।
रायगढ़ में संक्रमण के सर्वाधिक मामले
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में रायगढ़ जिला पहले नंबर पर है। बीते 24 घंटों में यहां से 9 संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं रायपुर व कोरबा में 6-6 मामले सामने आए। दुर्ग व बिलासपुर में 3-3 संक्रमितों की पहचान हुई है। प्रदेश में 19 जिले ऐसे रहे जहां से एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया। रायगढ़ जिले में जहां सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं वहीं यहां सक्रिय मरीजों की संख्या भी ज्यादा है। रायगढ़ में सर्वाधिक 77 मरीजों का इलाज चल रहा है। दूसरे नंबर पर दुर्ग हैं जहां 41 लोगों का इलाज चल रहा है। राजधानी रायपुर में 37 सक्रिय मरी हैं।