कांकेर। महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development) ने कार्यक्रम अधिकारी (Program Officer) को निलंबित (Suspended) कर दिया है। दरअसल, कार्यक्रम अधिकारी किशन कांति टंडन (Kishan Kanti Tandon) के खिलाफ कमीशनखोरी, वित्तीय अनियमितता समेत भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। पूर्व में भी कई बार निलंबित हो चुके किशन टंडन आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल भी जा चुके हैं।
अवर सचिव विजया खेस ने जांच में तथ्य सही पाने पर कांति को निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में राज्य स्तरीय संसाधन मुख्यालय में अटैच किया गया है।
किशन टंडन कोरबा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी के पद पर कई बार पदस्थ रह चुके हैं। इस दौरान वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता के मामले में उन्हें 3 बार निलंबित किया जा चुका है। इनमे दो मामलों में उन्हें सामग्रियों की खरीदी में गड़बड़ी का दोषी पाया गया। वहीं एक बार विधानसभा के सत्र में जबरिया छुट्टी पर चले जाने के चलते उन्हें निलंबित किया गया।
(TNS)