नई दिल्ली। क्या किसी को केवल एक रुपए में बीमा का लाभ मिल सकता है। ..जी हां यह सच है। आप बीमा करा कर दो लाख तक का लाभ उठा सकते हैं।
सरकार द्वारा कई तरह की ऐसी योजनाएं चलाई जाती है, जिनका फायदा आम नागरिक को मिलता है। वहीं कई योजनाओं में समय-समय पर बदलाव भी किए जाते हैं और नई-नई योजनाओं को भी लाया जाता है।
कम कीमत पर अधिक लाभ
बता दें कि देश की बड़ी आबादी को कम कीमत पर इसका लाभ दिया जा सके, इसके लिए सरकार अनेक परिस्थितियों में समय-समय पर जरूरी कदम उठाती रहती है। उदाहरण के तौर पर देख लें जैसे- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को ही ले लिजिए। ये एक बीमा योजना है जिसमें केंद्र सरकर लोगों को लाभ देती है। इसमें प्रीमियम बेहद कम होता है और इस योजना में लाभ अच्छा मिलता है।
इस योजना के बारे में यादातर लोग नहीं जानते
आपको बता दें लेकिन अब भी ज्यादातर लोग इस योजना के बारे में नहीं जानते हैं या फिर उन्हें इसके बारे में बेहद कम जानकारी है, जबकि ये काफी काम की योजना है। ऐसे में अगर आप भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानना चाहते हैं या इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-
आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेना है, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। जहां से आप इस योजना के लिए आवेदन भरकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
क्या है ये योजना?
दरअसल, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह से एक्सीडेंट पॉलिसी है। आपको इसमें हर महीने 1 रुपये यानी साल में 12 रुपये देने पड़ते हैं, जिसके बदले में आपको 2 लाख रुपए तक का बीमा मिलता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
आपको इस योजना में अगर आवेदन करना है, तो इसके लिए आपकी उम्र 17 से 70 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही आपका बैंक में सेविंग खाता भी होना जरूरी है।
क्या मिलता है इसमें लाभ?
बात अगर इस योजना में मिलने वाले लाभ की करें, तो अगर आपकी दुर्घटना में मौत हो जाती है या फिर आप पूरी तरह विकलांग हो जाते हैं, तो आपको 2 लाख रुपए मिलते हैं, जबकि आंशिक तौर पर विकलांग होने पर 1 लाख रुपए की राशि मिलती है।
(TNS)