नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Twitter account) को हैक (hacked) हो गया। इस दौरान हैकर्स ने बिटक्वाइन से संबंधित ट्वीट भी किए। हालांकि इसपर तुरंत एक्शन लिया गया और अब अकाउंट सुरक्षित है यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister’s Office) की ओर से आज कुछ देर पहले दी गई। साथ ही पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि उस समय किए गए ट्वीट को नजरअंदाज करें। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल हैकर्स के हाथ में कितनी देर तक रहा।
रविवार, 12 दिसंबर की 2.11 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक स्पैम ट्वीट किया गया। ट्वीट में कहा गया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वाइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटक्वाइन खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्दी करें इंडिया……भविष्य आज आया है!
2020 में भी हुआ था कुछ ऐसा, मांगे गए थे क्रिप्टोकरेंसी
उल्लेखनीय है कि साल 2020 के सितंबर में भी प्रधानमंत्री की वेबसाइट narendramodi.in के ट्विटर अकाउंट के साथ भी ऐसा ही हुआ था और इसके फालोअर्स से राहत कोष में ‘क्रिप्टोकरेंसी’ डोनेट करने को कहा गया था। बता दें कि भारत सरकार की ओर से क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी गई है।