रायपुर। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बोदली कैंप और करियामेटा गांव के बीच मंगलवार सुबह नक्सलियों ने दो विस्फोट कर दिया। विस्फोट की चपेट में आने से सर्चिंग पर निकला एक जवान घायल हो गया है। जिसके बाद जवानों ने मौके से चार जिंदा बम को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया।
विस्फोट की पुष्टि करते एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम बोदली कैंप से मंगलवार सुबह आठ बजे करियामेट्टा की ओर निकली थी। तभी बोदली कैंप से करीब 650 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने लगभग साढ़े आठ बजे एक आईईडी विस्फोट कर दिया। जिसमें एक सहायक आरक्षक को मामूली चोटें आई है। इसके थो़ड़ी देर बाद करीब दस बजे नक्सलियों ने एक और कमांड पाइप आईईडी विस्फोट किया। जवानों ने मौके से चार जिंदा आईईडी भी बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इधर जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से डीआरजी और बीडीएस की अतिरिक्त टीमें मौके के लिए भेजी गई हैं।