रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2021 के अनुसार प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में से कुछ को छोड़कर मतदान शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण चला। निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक के चले मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए हैं। कुछ मतदान केंद्रों के किसी कारण से आंकड़े नहीं पहुंच पाए हैं।
बता दें कि 15 निकायों में बनाए गए वोटिंग बूथों में नियमानुसार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया चली। उसके बाद कुछ केंद्रों में वोटिंग पेटियों में सील लगाने सहित अन्य प्रक्रियाओं में देरी की वजह से वोटिंग के प्रतिशत के अंतिम नतीजे नहीं मिल पाए हैं। सही आंकड़े आने के बाद रात तक घोषित किए जाएंगे।
4 ननि, 5 नपा व 6 नपं शामिल
निकाय निर्वाचन के तहत 15 निकायों में मतदान के तहत 4 नगर पालिका निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव, 5 नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायतों में प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटटनम और मारो में आम चुनाव के लिए वोट डाले गए। 23 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
यहां हुआ उपचुनाव
निकाय चुनाव के साथ ही प्रदेश के अनेक निकायों में भी पद खाली थे। उन्हें भी इसी दौरान भरने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें उप चुनाव के तहत नगर पालिका निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 और 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरुद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 और थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में मतदान हुआ।
प्रतिशत में मतदान – नगर निगम
1.बीरगांव- 64.35
2.भिलाई -54.49
3.रिसाली- 62.14
4.भिलाई-चरोदा – 67.61
नगर पालिका परिषद
1. शिवपुर चरचा- 64.63
2.जामुल (दुर्ग) – 73.10
3.सारंगढ़ (रायगढ़) – 77.64
4 बैकुंठपुर (कोरिया) – 69.24
5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -84.16
नगर पंचायत
1.प्रेमनगर(सूरजपुर) – 85.83
2.नरहरपुर (कांकेर)- 87.64
3.कोंटा (सुकमा)- 82.91
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)- 78.65
5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- 84.36
6.मारो(बेमेतरा)- अपडेट नहीं
(TNS)