भिलाई। भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के 3 साल भारी पड़े हैं, लेकिन भाजपा के नेताओं को यह नहीं दिख रहा है। उनके आभामंडल पर कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से छत्तीसगढ़ सरकार और शहर सरकार की उपलब्धि दिखाई नहीं दे रही है।
प्रदेश में सीएम भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में विकास कार्यों को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने भाजपा के नेताओं को चैलेंज किया है। विधायक यादव ने कहा है प्रदेश और भिलाई के विकास को लेकर शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर चर्चा करने के लिए वे तैयार हैं।
जो काम 15 साल में नहीं हुआ वो चार दिन में हो गया
विधायक यादव का दावा है कि पिछले 15 साल में भाजपा की सरकार नहीं कर पाई है, उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने चार दिन के अंदर करके दिखा दिया। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद छावनी, खुर्सीपार समेत नगरीय निकाय के लोगों को पट्टा मिलना शुरू हो गया है।
लोगों के पक्का मकान का सपना भी पूरा होगा
विधायक देवेंद्र ने कहा है कि आने वाले दिनों में और भी लोगों को पट्टा के रूप में जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। इससे उन्हें आसानी से बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा। मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत पक्का मकान का सपना पूरा होगा। इसकी खुशी लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही है।
सभी बाजार स्थल पर दिए सार्वजनिक टायलेट
आकाशगंगा को छोड़ दें तो शहर के किसी भी बाजार में सार्वजनिक टायलेट नहीं था, लेकिन आज शहर के सभी बड़े मार्केट और नेशनल हाइवे के किनारे पब्लिक टायलेट है। यादव का कहना है लेकिन झूठ रूपी कोहरे की वजह से भाजपा को दिखलाई नहीं दे रहा है। भाजपा के नेताओं की याददाश्त भी कमजोर हो गई है। इस वजह से संपत्तिकर में 50 फीसदी कम करने का निर्णय लेने वाले प्रदेश का पहला नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर का संकल्प प्रस्ताव भी भूल गए हैं। सबसे पहले नगर पालिक निगम भिलाई ने ही संपत्तिकर में 50 फीसद तक छूट देने का निर्णय लिया था।
(TNS)