भिलाई। आम लोगों को महंगाई का झटका लगातार मिल रहा है। सरकारी तेल कंपिनयों ने कमर्शियल एलपीजी के दाम एक बार फिर से बढ़ दिए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व एचपी ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 103 रुपए तक बढ़ा दी है। वहीं 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेण्डरों के दाम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि तेल कंपिनयों द्वारा एलपीजी के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। हालांकि इस बीच घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। कमर्शियल सिलेण्डर में दरों में बढ़ोत्तरी के बाद होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को झटका लगा है।
तेल कंपनियों द्वारा की गई इस बढ़ोतरी के बाद रायपुर, दुर्ग व भिलाई में कमिर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम अब 2264.50 रुपए हो गए हैं। इसासे पहले कमिर्शियल सिलेण्डर के दाम 2161.50 रुपए थे।
हर माह होती है समीक्षा
बता दें कि हर माह समीक्षा के बाद पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी गैस के दामों में बदलाव करती हैं। गैस सिलेंडर की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट https://iocl.com पर विजट किया जा सकता है।