रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि राजधानी रायपुर की बच्ची को नेपाल में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रायपुर की रहने वाली खुशी ठाकुर को पीपल, नीम, तुलसी अभियान चलाने वाली नेपाल की संस्था ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी, नेपाल और कमला जलाधर संरक्षण अभियान, जनकपुर, नेपाल और दीदीजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पीपल, नीम, तुलसी अभियान के छत्तीसगढ़ इकाई के सहसचिव हेमंत गढेवाल ने बताया कि पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता को लेकर खुशी ने वैश्विक स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। साइंस कालेज रायपुर में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी क्रिकेट की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं।
गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर में सांस्कृतिक समिति और ईको क्लब ने बेस्ट आउट ऑफ द बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें 60 छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए घर में बेकार पड़ी चीजों से अलग-अलग प्रकार की सामग्री बनाई थी। इसमें लाइव वाटरफाल, वाल हैंगिंग, मिरर, आवर्त सारिणी, चिड़िया का घोंसला, फ्लावर पाट गुलदस्ता, झूला, टेडी बेयर, झूमर आदि सामग्री देखने लायक थी।
इस मौके पर प्रथम बीकाम तृतीय वर्ष रितु साहू, द्वितीय बीएससी द्वितीय गरिमा साहू और बीएससी तृतीय वर्ष अंकिता वर्मा और तृतीय एम काम तृतीय सेमेस्टर प्रिया केरकट्टा समेत बीकाम तृतीय ओशिन साहू, बीकाम तृतीय गौरी सिंह। स्पेशल प्राइस वर्किंग माडल के रूप बीएससी द्वितीय नम्रता प्रेमी, बीएससी प्रथम वर्ष शशि वर्मा विजेता रही। कार्यक्रम के निर्णायक देवश्री वर्मा व ज्योति वर्मा रहीं।