रायपुर। छत्तीसगढ़ के चार शहरो में चल रही आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ के कोल, स्टील व सराफा कारोबारियों ( Bullion Dealers) के करीब 35 ठिकानों से आयकर की जांच में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के बेनामी ट्रांजेक्शन का पता चल चुका है। इसके साथ ही आयकर टीम को व्यापारियों के पांच ठिकानों से अब तक 4 करोड़ से ज्यादा की नगदी और 3 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी का पता चला गया है। राजधानी के कोयला ट्रेडिंग ( Coal Trending) कारोबारियों के यहां भी अच्छा-खासा कैश मिलने की बात आई है, जिसकी गिनती अब तक जारी है।
बता दें कि आयकर विभाग की टीम कोरबा के कारोबारी राजकुमार अग्रवाल और भगवानदास अग्रवाल के शो रूम और ऑफिस में जांच के दौरान अचानक कारोबारियों के घर पहुंची और वहां पड़ताल की गई। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। नोटों की गिनती के लिए कैश गिनने वाली मशीन मंगवाए जाने की भी सूचना है। इससे पहले टीम ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के चार जिलों के दर्जनभर कारोबारियों के तीन दर्जन ठिकानों पर दबिश दी थी।
पिछले तीन सालों से संबंधित संस्थानों की ओर से जमा किए गए आयकर रिटर्न की राशि और टैक्स में बड़े अंतर को देखते हुए ये सभी कारोबारी पिछले एक साल से आयकर विभाग की निगरानी में थे। यह कार्रवाई ज्वाइंट डायरेक्टर ने नेतृत्व में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 150 से अधिक अफसरों की टीम रायपुर के अलावा दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ में कर रही है।
(TNS)