भिलाई। प्रदेश में बुधवार को तीन जिलों के आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। दुर्ग भिलाई व रायपुर सहित आयकर विभाग ने कोरबा में भी एक व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई सुबह ही शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह कार्रवाई कर चोरी के मामले में की है। जिनके यहां छापे पड़े हैं उनमें बड़े कारोबारी व पूर्व अफसर शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आयकर की अलग अलग टीमें रायपुर में स्काई अलॉइज के संचालक रवि सिंघल के घर व दफ्तर में घेराबंदी की है। इसके अलावा शंकर नगर स्थित ओम श्री अपार्टमेंट, वॉलफोर्ट सिटी में भी अलग अलग कारोबारियों के घर पर रेड़ पड़ी है। अभी तक की जानकारी के मुताबक ओम अपार्टमेंट में आयकर की टीम अलका सोनी के निवास पर पहुंची है। वहीं वॉलफोर्ट सिटी में अग्रवाल परिवार के निवास पर आयकर की टीम ने दबिश दी है। इसके अलावा दुर्ग के पंचशील नगर में भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। पंचशील नगर में जहां छापा पड़ा है वह पूर्व के किसी बड़े अधिकारी का निवास बताया जा रहा है। इस संबंध में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसी प्रकार कोरबा में भी आयकर की टीम ने सराफा कारोबारी के घर पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि यह सराफा कारोबारी अनोपचंद तिलोकचंद की प्रेंचायजी का संचालक है।
फिलहाल छापे के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। दस्तावेजों की जांच के बाद जानकारी दिए जाने की बात कही जा रही है। वहीं आयकर विभाग के सूत्रों से पता चला है कि यह संपूर्ण कार्रवाई आयकर चोरी को लेकर की गई है। काफी दिनों से इन पर नजर रखी जा रही थी। पुख्ता जानकारी होने के बाद ही आयकर की टीम ने दबिश दी है।