कांकेर। जिले में हाइवा चालक एक अजीब सी दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा ऐसा कि उसकी जान ही चली गई। मामला कांकेर जिले के कोयलाबेड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है। दरअसल हाइवा चालक की हाइवा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिससे पूरे गाड़ी में करंट दौड़ गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने आसपास काम कर रहे कामगारों को दहशत में ला दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के कोयलाबेड़ा क्षेत्र स्थित दड़वी साल्हेभाट में सड़क का काम हो रहा था। सड़क के लिए हाइवा से गिट्टी आदि सामग्री लाई जा रही थी। इस काम में दीपक सरकार नाम का व्यक्ति भी लगा हुआ था। रविवार को दीपक सरकार अपनी हाइवा क्रमांक 19 बीएच 6844 से गिट्टी सप्लाई में लगा हुआ था। काम के दौरान कच्ची सड़क पर गिट्टी डालने के बाद हाइवा को आगे की ओर ले गया। इस दौरान वह हाइवा की ट्रॉली को नीचे करना भूल गया और आगे बढ़ गया। कुछ दूरी पर हाईटेंशन तार था जसकी चपेट में हाइवा की ट्रॉली आ गई। चालक दीपक को पता भी नहीं चला कि कब हाइवा की ट्राली हाईटेंशन से टकराई और करंट फैल गया। हाईवा में कंटर फैलने से चालक दीपक सरकार को करंट का बड़ा झटका लगा और वह बाहर छिटक कर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। आसपास काम करने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंपा।