जगदलपुर/बीजापुर। जिले के नक्सलगढ़ गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहली बार मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया है। इस कैंप के जारिए टीम अंदरूनी गांव के लगभग 300 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है। इस दौरान जांच में और भी कई बीमार मरीजों को मौके पर ही दवा दी गई।
टीम ने बताया कि वहीं गंभीर बीमारी से जूझ रहे कुछ मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत कई ग्रामीणों की मलेरिया की जांच भी की गई। गांव के 78 ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाया गया।
बता दें कि बीजापुर जिला मुख्यालय से महज 40 किमी दूर ग्राम पंचायत पदमुर अंतर्गत अति संवेदनशील गांव पेदाजोजेर है। यह धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इस गांव तक पहुंचना आसान नहीं है। शासन-प्रशासन की पहुंच व कई तरह की सुविधाओं से अब तक यह क्षेत्र काफी दूर रहा है।
गुरुवार को जंगल, नदी-नाले और दुर्गम पहाड़ी रास्तों को पार कर पहली बार स्वास्थ्य विभाग की टीम पेदाजोजेर गांव तक पहुंची है। यहां पहुंची टीम की मेहनत रंग लाई। टीम के सभी सदस्यों ने इलाके में हेल्थ कैंप लगा कर लगभग 300 से ज्यादा ग्रामीणों की जांच कर अलग-अलग परेशानियों के लिए अलग-अलग इलाज किया।
देसी इलाज पर ही भरोसा
बीजापुर के बीएमओ डॉ. राजेन्द्र रॉय ने बताया कि, इस हेल्थ कैंप में मलेरिया मुक्त अभियान के अंतर्गत 200 ग्रामीणों की जांच की गई। बीपी के 3 और शुगर के 1 मरीज मिले। गांव में मोतियाबिंद और निमोनिया के 2, एनिमिया के 2, बुखार सर्दी-खांसी के 50, उल्टी-दस्त पेट दर्द के 5 और मलेरिया के कुल 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
चर्म रोग के 12 मरीजों का उपचार
टीम ने चर्म रोग के 12 मरीजों का उपचार किया गया। गांव की 4 गर्भवती महिलाओं की सेहत की जांच भी की गई। साथ ही बीमार मरीजों को मौके पर ही दवाइयों का वितरण किया गया और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए गए। पेदाजोजेर गांव के ग्रामीण अब तक विभिन्न बीमारियों का गांव के सिरहा से ही देसी इलाज करवाते आए हैं।
कराते हैं परंपरागत इलाज
अधिकारी ने बताया कि बहुत कम मरीज अस्पतालों और डॉक्टरों पर निर्भर थे। ज्यादातर लोग देशी जड़ी-बूटी से ही इलाज कराना पसंद करते हैं। इसलिए ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों से जल्द छुटकारा नहीं मिलता था। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने गांव में हेल्थ कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया।
(TNS)