दंतेवाड़ा। आज सुबह किरंदुल (Kirandul) से लौह अयस्क (Iron ore) भरकर विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) जा रही मालगाड़ी (Goods Train) के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे आपस मे टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया गया कि जिले में किरंदुल-कोत्तावालस रेललाइन ( Kirandul-Kottavalas Rail Line) के किरंदुल सेक्शन (Kirandul Section) में 20 दिनों के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी आज सुबह करीब चार बजे कमालूर-भांसी स्टेशन के बीच डीरेल हुई। इससे 18 भरी वैगन पटरी से उतर कर आपस मे टकरा गई हैं। इसे अभी तकनीकी गड़बड़ी माना जा रहा है। इसके बावजूद फोर्स सभी एंगल पर जांच कर रही है। रेल दुर्घटना की खबर के बाद भांसी थाने की फोर्स के साथ रेलवे पुलिस तथा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान मौके पर पहुंच अन्य कार्रवाई में जुट गए हैं।
मौके से नक्सली पर्चा बरामद नहीं
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मौके से किसी तरह के नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुए हैं। रेल लाइन मरम्मत व सुरक्षा के लिए डीआरजी व जिला बल के जवान मौके पर भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि यह इलाका नक्सल प्रभावित है। 20 दिन पहले 26 नवंबर को इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने पटरी उखाड़कर मालगाड़ी गिराई थी।
(TNS)