रायपुर। कोरोना संक्रमण के मामले में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के लिए बुरा रहा। आज यहां कोरोना के नए मामले 100 के ऊपर रहे। कई सप्ताह बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए मामले सैकड़ा पार कर गए। सर्वाधिक मामले एक बार फिर रायगढ़ में देखने को मिले। यहां 40 नए संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। छत्तीसगढ़ में फिलहाल 450 से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज पॉजिटिविटी दर 0.45 प्रतिशत रही। आज प्रदेश भर में हुए 23 हजार 767 सैंपलों की जांच में से 106 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 7 हजार 847 तक पहुंच गई है। इस बीच प्रदेश में 36 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 9 लाख 93 हजार 784 तक पहुंच गई है। राहत की यह बात रही कि आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सर्वाधिक मरीजों की बात करें तो रायगढ़ के बाद बिलासपुर में 17, जांजगीर चांपा में 13 व रायपुर में 12 संक्रमित पाए गए।
इन जिलों में एक भी मामला नहीं
प्रदेश में आज 14 जिलों बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बालोद, जशपुर, बस्तर एवं कांकेर से 01-01, कबीरधाम एवं धमतरी से 02-02, दुर्ग एवं कोरबा से 03-03, सूरजपुर से 04, राजनांदगांव से 05 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 463 तक पहुंच गई है।