रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 और 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर वे लगातार वहीं हैं। कल से वे चार जिलों में सभाएं करेंगे।
जानकारी अनुसार सबसे पहले सीएम बघेल लखनऊ से सभाओं की शुरुआत करेंगे। 22 दिसंबर बुधवार को लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के इटौंजा गांव सें सभा लेेंगे, जिसमें कानून व्यवस्था, महंगाई और किसानों के सवाल पर यूपी सरकार को घेरेंगे। इसके बाद बघेल लखीमपुर, गोरखपुर और अयोध्या में रैलियां कर सकते हैं। हालांकिइन तीन जगहों की रैलियां फाइनल नहीं हुई हैं।
बघेल की सभाएं महत्वपूर्ण मानी जा रही
बता दें कि आने वाले यूपी चुनावों के लिए सीएम भूपेश बघेल की सभाएं महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। खबरों की मानें तो बीकेटी क्षेत्र से लल्लन कुमार कांग्रेस से चुनाव लड़ने की तैयारी पिछले तीन साल से कर रहे हैं। उनके समर्थन में ही सीएम बघेल की यह सभाएं होंगी। इस दौरान लखीमपुर में होने वाली सभा को अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कराने से भी जोड़ा जा रहा है।
लखीमपुर कांड के दौरान सीएम को रोका गया था
मालूम हो कि काफी समय से सीएम भूपेश बघेल लखीमपुर दौरा करना चाहते थे लेकिन लखीमपुर कांड के दौरान उन्हें यूपी सरकार ने वहां जाने की इजाजत नहीं दी, जिससे सीएम बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट से वापस रायपुर लौटना पड़ा था।
यूपी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज
जैसे-जैसे यूपी चुनाव करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता में उतरने का पूरा जोर लगा रही हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी भी गोरखपुर में सभा कर योगी सरकार पर हमला कर चुकी हैं। वहीं खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ भी जल्द ही उप्र में जल सभाएं कर सकते हैं।
(TNS)