भैरमगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत गुरुवार को मतगणना शुरू हो गई इसके साथ ही ताजा रुझान भी आने चालू हो गए हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने भैरमगढ़ नगर पंचायत में बड़ी जीत दर्ज की है। यहां के 15 वार्डों में से 12 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही इस निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अपना खाता खोल दिया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के चार निगमों सहित 15 निकायों में 20 दिसंबर को चुनाव संपन्न हो गए। आज सभी निकायों में मतगणना जारी है। अभी मतगणना शुरू हुए 1 घंटे का समय ही हुआ है और कांग्रेस को जीत का डोज मिलना शुरू हो गया है। कांग्रेस ने भैरमगढ़ नगर पंचायत में बड़ी जीत दर्ज करते हुए यह दिखा दिया है कि प्रदेश की जनता सरकार के पक्ष में है।
इस बार मतदान का प्रतिशत
नगर पालिक निगम : भिलाई में 54.49 प्रतिशत, भिलाई-चरोदा में 64.17 प्रतिशत, रिसाली में 62.14 प्रतिशत और बीरगांव में 64.23 प्रतिशत
नगर पालिका परिषद : बैकुंठपुर में 69.24 प्रतिशत, शिवपुर चरचा में 64.63 प्रतिशत, सांरगढ़ में 77.64 प्रतिशत, जामुल में 73.10 प्रतिशत और खैरागढ़ में 84.16 प्रतिशत
नगर पंचायत : प्रेमनगर में 85.83 प्रतिशत, नरहरपुर में 87.64 प्रतिशत, कोंटा में 82.91 प्रतिशत, भैरमगढ़ में 78.65 प्रतिशत, भोपालपट्टनम में 84.63 प्रतिशत और मारो में 82.50 प्रतिशत