भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना शुरू हो गई है। दुर्ग जिले के 4 निकायों में हुए चुनाव के नतीजे अब आने शुरू हो जाएंगे। कल्याण कॉलेज सेक्टर 7 मैं बने मतगणना केंद्र में सुबह 9:00 बजे काउंटिंग शुरू कर दी गई। मतगणना में लगे अधिकारियों ने सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की। फिलहाल अभी तक किसी भी वार्ड से रुझान सामने नहीं आए हैं। कुछ देर में वार्ड वार रुझान मिलने लगेंगे।
मतगणना शुरू होने से पहले रिटर्निंग ऑफिसर ने मतगणना अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार मतगणना को संपन्न कराना है। इधर मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है बिना बात के किसी को भी मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।मीडिया कर्मियों के लिए भी नियमानुसार पाबंदियां लगाई गई हैं। मीडिया कर्मियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति दी गई है लेकिन वह भी मीडिया सेंटर तक ही। मतगणना स्थल पर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी आदि पर फिलहाल रोक लगाई गई है। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था और राउंड वार नतीजे अनाउंस किए जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुबह 8:00 बजे से मतगणना केंद्र के पास लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। जिन लोगों के पास बने हैं उनके पास चेक कर मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। वही बिना पास के किसी को भी दाखिल होने नहीं दिया जा रहा। जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं। जहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के भी तैनाती की गई है इस दौरान या दिया यह ध्यान दिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ में ना ले जा सके।