नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी (Vehicle Manufacturer Audi) अपनी आगामी 2022 ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट (Audi Q7 Facelift) का प्रोडक्शन भारत (India) में शुरू कर दी है। ऑडी की यह एसयूवी यहां नॉक डाउन यूनिट (Knock Down Unit) के रूप में आती है। वैश्विक स्तर पर, ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट (Audi Q7 Facelift) को 2019 में पहली बार पेश किया गया था, हालांकि, ऑडी (Audi) को कोविड-19 और वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण होने वाली चुनौतियों के कारण फ्लैगशिप एसयूवी के लॉन्च को स्थगित करना पड़ा।
चर्चा है कि कंपनी इस अपडेटेड मॉडल को जनवरी 2022 में लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि नए अपडेटेड एसयूवी का प्रोडक्शन औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Skoda Auto Volkswagen India Pvt Ltd) की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा, जहां कंपनी हाल ही में लॉन्च की गई क्यू5 फेसलिफ्ट भी बनाती है।
ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट में कई खासियत भी
क्यू7फेसलिफ्ट को स्टाइलिश अपडेट में एक लॉर्जर ऑक्टागोनल सिंगल-फ्रेम ग्रिल अप फ्रंट, नए एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ स्लीकर मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स मिले हैं, जिससे इसका लुक और भी लग्जीरियस हो गया है। इसके दोनों तरफ बड़े एयर डैम, एल-शेप्ड एयर स्प्लिटर और बीफियर क्लैडिंग के साथ ज्यादा स्पोर्टियर दिखने वाला बम्पर भी है।
इंटीरियर की बात करें तो, ऑडी क्यू7 के इंटीरियर में खास बदलाव किया गया है। इसमें ट्विन-टचस्क्रीन एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पूरी तरह से डैशबोर्ड को नया कर दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में 10.1 इंच की स्क्रीन लगी हुई है। इसके साथ साथ इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।