रायपुर। ओमिक्रॉन (Omicron) की दहशत के बीच प्रदेश में इस बाद 10वीं-12वीं सीजी बोर्ड (CG Board) की परीक्षा परीक्षा केंद्र (Exam Center) में ही होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) के अनुसार समय-सारणी इस सप्ताह जारी होगी। गौरतलब है कि पिछली बार दसवीं की परीक्षा रद्द हुई थी। जबकि बारहवीं का पेपर छात्रों ने घर से लिखकर जमा किया था। तब दसवीं के नतीजे असाइनमेंट के आधार पर जारी किए गए थे। सभी छात्रों को पास घोषित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा है। इसलिए परीक्षा भी ऑफलाइन आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में कोरोना को लेकर क्या स्थितियां रहेगी इस पर भी परीक्षा का आयोजन निर्भर है। माशिमं के अफसरों का कहना है कि बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी स्कूलों को पहले ही दी गई है। परीक्षा को लेकर विस्तृत समय-सारणी इस सप्ताह जारी किया जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह से पेपर शुरू होगा।
आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख
माशिमं के अनुसार 10वीं-12वीं सीजी बोर्ड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। प्राइवेट के तौर परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ फार्म भरे जा सकते हैं।
(TNS)