रायपुर। ओमिक्रॉन की दहशत के बीच प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। इस बीच, एक बड़ी खबर मिली है। आईआईटी भिलाई के 5 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर रजत मुना ने किया ही। आईआईटी के डायरेक्टर ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से छात्रों की वापसी 20 तारीख से शुरू हो गई थी।
उन्होंने बताया कि छात्रों के आने के बाद उन्हें 5 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया था। इसके बाद उनके टेस्ट भी किए गए। टेस्ट में 5 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अलग से क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को टीके की दोनों रोज लग चुकी है। इसके बाद भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
संक्रमित होने के बाद सभी कमरों को सैनिटाइज किया गया है। वहीं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि आईआईटी भिलाई अभी नवा रायपुर के आईआईएम में संचालित है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 150 नए के मिले हैं। इसमें 28 केस, रायगढ़ में 32, बिलासपुर में 31, कोरबा में 21 नए केस मिले हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
बाहर से आने वालों पर रखी जा रही निगरानी
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार बाहर दूसरे राज्य खासकर विदेश से आने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन में थर्मल स्कैनिक को जरूरी किया गया है। वहीं विदेश से आने वाले हर एक व्यक्ति की पूरी जानकारी लेकर उसका कोविड टेस्ट किया जा रहा है। विदेश से आने वाले लोगों का सैंपल ओमीक्रॉन टेस्ट के लिए भी बाहर भेजा जा रहा है।
(TNS)