रायपुर। प्रदेश के निजी कंपनियों में युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए आज प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल, रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ( Employment and Self-Employment Guidance Centre) की ओर से 26 नवंबर को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कांप्लेक्स राखी सेक्टर 25 नवा रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें टॉप कॅरियर सर्विसेस की ओर से 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती कुक, वेटर, होटल हेल्पर, ट्रक ड्राइवर, सिक्यूरिटी गार्ड, टेली कॉलर, सेल्स मार्केटिंग एवं एकाउन्टेंट (टैली ईआरपी 09) के 95 पदों पर की जाएगी। चयनित युवाओं की सैलरी 7000 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह होगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर (Employment Exchange Raipur) में संपर्क कर सकते हैं।
इस तारीख को होगी मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा
छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के अतंर्गत मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 परीक्षा 28 नवंबर सुबह 10 बजे से 1.15 बजे तक (69) परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। इसके संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर निधि साहू को नोडल अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक केएस पटले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
(TNS)