इंदौर। स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) की स्वच्छ कार्यप्रणाली में इंदौर (Indore) लगातार पांचवीं बार बाजी मारी है। इस बार भी देश का सबसे स्वच्छ शहर (clean city) इंदौर बना है। कल इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। फाइव स्टार केटगरी अवार्ड (Five Star Category Award) सहित कुल तीन पुरस्कार (Award) इंदौर की झोली में जाएगा।
सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार भी इंदौर को
स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम शनिवार को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में कार्यक्रम होगा, जहां इंदौर को लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया जाएगा। सफाई में नंबर वन का पुरस्कार इंदौर को मिलेगा। साथ ही पहली बार केंद्र सरकार (central government) ने सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार (central government Friends Challenge Rewards) घोषित किया था, वह भी इंदौर के खाते में जाएगा। फाइव स्टार कैटेगरी अवार्ड सहित कुल तीन पुरस्कार इंदौर को मिलेंगे।
नगर निगम और सफाई मित्रों ने की दिन-रात मेहनत
अब तक इंदौर चार बार लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है। चारों बार इंदौर को सफाई में नंबर वन का पुरस्कार मिला है। इसके पीछे इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) और सफाई मित्रों की दिन-रात की मेहनत है। पुरस्कारों की घोषणा 20 नवंबर को होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार आएंगे। सफाई में नंबर वन (number one) का पुरस्कार तो मिलेगा ही, साथ में सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार (Safai Mitra Challenge Award) और फाइव स्टार कैटेगरी (five star category) का पुरस्कार भी मिलेगा। सरकार द्वारा हर साल सेवन स्टार रैंकिंग दी जाती है। इस बार फाइव स्टार दिए जाएंगे। सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार के तहत 12 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। पुरस्कार लेने के लिए मंत्री(Minister), विधायक (MLA), संभागायुक्त (Divisional Commissioner), कलेक्टर (Collector) और निगम आयुक्त (corporation commissioner) शुक्रवार रात को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
इंदौर में यहां देख सकेंगे सीधा प्रसारण
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घोषित परिणामों का शनिवार को सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए इंदौर में खास व्यवस्था की गई है। इंदौर निवासी अलग-अलग जगहों पर देख सकते हैं। खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, राजबाड़ा, पलासिया सेल्फी पाइंट, मेघदूत उपवन,राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास, इंदौर नगर निगम, मूसाखेड़ी चौराहा, मरीमाता चौराहा, कालानी नगर में लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। समय सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।
(TNS)