दुर्ग (Durg)। कवर्धा कांड (Kawardha ) मामले को लेकर नाराज सर्व हिंदू समाज ने दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए केबिनेट मंत्री (cabinet minister) मोहम्मद अकबर की बर्खास्तगी की मांग की। इस दौरान मंत्री का पुतला फूंका गया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद (Hindu organization), बजरंग दल (Bajrang Dal) व सर्व हिंदू समाज (Sarva Hindu Samaj) ने प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन (protest) किया। इस विरोध प्रदर्शन में दुर्ग जिले में भी कार्यकर्ताओं ने शामिल हुए। यहां ग्रीन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक, महाराजा चौक, सिकोलााभाठा, चंडी मंदिर चौक, पुलगांव चौक में केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला जलाकर शासन से उनकी बर्खास्तगी की मांग की गई।
पुतले को लेकर कार्यकर्ता व पुलिस के बीच हुई छीना-झपटी
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा और बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से छीना-झपटी (snatching) भी हुई, लेकिन कार्यकर्ताओं ने अंत में पुतला दहन कर दिया। प्रदर्शन में सर्व हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पदाधिकारियों ने बताया कि पुतला दहन प्रदर्शन प्रदेशभर के ग्राम पंचायत से लेकर जिल स्तर पर 10 नवंबर को भी जारी रहेगा।
हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले
प्रदर्शन के दौरान विहिप प्रदेश अध्यक्ष संतोष व बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन ने कहा कि राज्य सरकार हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा ना ले। जेल में बद हिंदू वीर भाइयों को तत्काल रिहा करे। हिंदुओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने पुलिसिया दबाव बनाया जाना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने हिंदुओं पर किए गए एफआईआर को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व केबिनेट मंत्री मो. अकबर को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने चेताया अन्यथा हिंदू समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उग्र प्रदर्शन करेगा।
पुतलादहन के दौरान जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला भजयुमो अध्यक्ष निलेश साहू, टेकन सिन्हा, महेश यादव, राकेश शिंदे, अपूर्व सिंह, रघुबीर, कुशल शर्मा, राकेश अश्वनी कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, अनिल सिंह गुर्जर, शैलेंद्र परिहार, शिवेंद्र सिंह परिहार के साथ ही सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
(TNS)