रायपुर। जीएसटी की चोरी की आशंका में राजधानी रायपुर (raipur) के नहरपारा क्षेत्र में स्थित बजरंगबली एंटरप्राइजेस में सेंट्रल जीएसटी (central gst) ने छापा मारा (raided) है। जहां टीम फर्म के हिसाब-किताब की जांच (checking of accounts) कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार सेंट्रल जीएसटी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी फर्म में पहुंचे हैं। जहां वे वहां के कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित कई दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
कई घंटे की गई पूछताछ
मामले में स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है। कारोबारी के लाखों की जीएसटी चोरी करने की आशंका में कारोबारी से कई घंटे से पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार छापेमारी में कई खुलासे हो सकते हैं।
तीन बैग दस्तावेज जब्त
बजरंबली एंटरप्राइसेज (Bajrambali Enterprises) के फर्म से जीएसटी के अधिकारी करीब 3 बैग बड़ी संख्या में दस्तावेज, बिल, हार्डडिस्क और प्रिंटर मशीन जब्त किए हैं। दस्तावेजों की पूरी जांच के बाद और भी खुलासे होने की बात कही जा रही है।
(TNS)